NEWS : जिले में 31अक्‍टूबर से दो नवम्‍बर तक मनाया जाएगा म.प्र.स्‍थापना दिवस, पढ़े खबर

MP44NEWS October 29, 2024, 5:49 pm Technology

नीमच - राज्‍य शासन के निर्देशानुसार सम्‍पूर्ण म.प्र. में स्‍थापना दिवस, भाईदूज व गोर्वधन पूजा के परिपेक्ष्‍य में निगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट 1881(1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के तहत एक नवम्‍बर 2024 को सभी शासकीय कार्यालयों व वित्‍तीय संस्‍थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में 31 अक्‍टूबर 2024 से 2 नवम्‍बर 2024 तक सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की जायेगी। जिला स्‍तर पर ‘’मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस’’ में मध्‍यप्रदेश केंद्रीत कार्यक्रमों का आयोजन एक से 3 नवम्‍बर 2024 तक किया जावेगा। स्‍वच्‍छता, सजावट, रंगोली केंद्रीत गतिविधियॉं, ऐतिहासिक स्‍मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों के परिसरों की साफ-सफाई, स्‍व–सहायता समूहों के माध्‍यम से दीपावली से संबंधित सामग्री का क्रय, गो-शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। निर्धन बस्तियों में दीपावली मनाई जावेगी। दीपावली पर होन वाली आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिए सघन स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जायेगा। शासकीय अस्‍पतालों में मरीजों के लिए फल एवं मिठाई का वितरण तथा गरीब बस्तियों में मिठाई इत्‍यादि का वितरण स्‍थानीय संस्‍थाओं एवं एनजीओ के सहयोग किया जावेगा। प्रदेश में स्‍व-सहायता समूहों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित, उत्‍पादित वस्‍तुओं के क्रय, विक्रय हेतु भी समुचित प्रबंध किये जायेंगे। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को म.प्र.स्‍थापना दिवस पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });