KHABAR : बघाना की पेयजल व्‍यवस्‍था को लेकर नपाध्‍यक्ष व जलकल सभापति की उपस्थिति में बैठक सम्‍पन्‍न, अधिकारियो को तत्‍काल निराकरण करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

MP44NEWS November 7, 2024, 7:32 pm Technology

नीमच। बघाना क्षेत्र की पेयजल संबंधी शिकायतों व शहर की पेयजल व्‍यवस्‍था को लेकर जलकल शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्‍वपूर्ण बैठक बुधवार, 6 नवम्‍बर को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपाध्‍यक्ष कक्ष में नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा व जलकल सभापति श्रीमती छाया-वीरेंद्र जायसवाल की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने बघाना क्षेत्र में पेयजल संबंधी शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्‍त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को बघाना सहित शहर के अन्‍य क्षेत्रों की पेयजल संबंधी शिकायतों का तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में नपा सभापति नीरज अहीर, सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल, पेयजल वितरण व्‍यवस्‍था संभाल रहे बीटीएल कम्‍पनी के अधिकारी आकाश गुप्‍ता, जलप्रदाय शाखा के सुरेश पंवार, नाथूलाल नागर व बघाना क्षेत्र के वाल्‍वमेन उपस्थित थे। बैठक में जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल ने पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्‍त होने से पेयजल वितरण व्‍यवस्‍था प्रभावित होने व क्षतिग्रस्‍त पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन डालने संबंधी सुझाव रखा, जिस पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने अधिकारियों को स्‍टीमेट बनाकर समस्‍त कार्यवाही अविलम्‍ब पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राप्‍त सुझावों को सुनने के पश्‍चात् श्रीमती चौपड़ा ने बघाना में प्रचलित पेयजल पाइप लाइन के मानचित्र (नक्‍शे) अनुसार पेयजल वितरण व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने तथा शहर की सभी पेयजल टंकियों की साफ-सफाई व रंगरोगन कर टंकियों पर सफाई कार्य संबंधी दिनांक अंकित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बघाना क्षेत्र में जहां-जहां भी डबल पाइप लाइन है वहां पुरानी पाइप लाइन को हटाकर सिंगल पाइप लाइन व्‍यवस्‍था करने पर भी विचार-विमर्श किया गया ताकि पानी का अपव्‍यय रोका जा सके। बैठक में नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा व जलकल सभापति ने पेयजलवितरण कम्‍पनी के श्री आकाश गुप्‍ता को लिकेज संबंधी शिकायतों सहित पेयजल वितरण संबंधी शिकायतों का निराकरण अविलम्‍ब करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को पेयजल संबंधी कोई परेशानी न हो। बैठकमें पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर 7880123125 जारी किया गया, जिस पर नागरिक पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज कराकर समस्‍या का निराकरण करवा सकेंगे। नपा पेंशनर 10 नवम्‍बर तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करें नीमच। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा जारी पत्र अनुसार नगरीय निकायों के समस्‍त पेंशनरों को नियमित रूप से पेंशन प्राप्‍त करने के लिए जीवन प्रमाण पत्र 10 नवम्‍बर 2024 तक प्रस्‍तुत करना अनिवार्य है। उक्‍त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच के मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्‍ठ ने बताया कि निकाय के प्रत्‍येक पेंशनर को पेंशन प्राप्‍त करने हेतु प्रतिवर्ष जीवन प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना अनिवार्य होता है। शासन निर्देशानुसार नगरपालिका नीमच से सेवानिवृत्‍त समस्‍त अधिकारी-कर्मचारी अपना जीवन प्रमाण पत्र 10 नवम्‍बर 2024 तक नगरपालिका कार्यालय में आवश्‍यक रूप से प्रस्‍तुत करे ताकि उन्‍हें पेंशन नियमित रूप से प्राप्‍त हो सके। निर्धारित दिनांक तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत नहीं होने पर दिसम्‍बर माह 2024 में प्राप्‍त होने वाली नवम्‍बर माह 2024 की पेंशन राशि का भुगतान शासन से हो पाना संभव नहीं हो सकेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });