BIG_NEWS : नीमच में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की गई कार्यवाही, खाद्य पदार्थों की जांच कर लिए नमूने, पढ़े खबर

MP44NEWS November 8, 2024, 12:25 pm Technology

नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य-सुरक्षा अधिकारी नीमच यशवंत कुमार शर्मा द्वारा नीमच शहर में फर्म अग्रवाल दूध भंडार जवाहर नगर , मातादीन दूधवाले सदर बाजार , अलहम्द किराना स्टोर मूलचंद मार्ग , महावीर प्रोविजन मूलचंद मार्ग का निरीक्षण कर फर्म अग्रवाल दूध भंडार जवाहर नगर नीमच से एक नमूना मिश्रित दूध, मातादीन दूधवाले सदर बाजार तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना घी , अलहम्द किराना स्टोर मूलचंद मार्ग नीमच से एक नमूना हरियाणा फ्रेश देसी घी पैक, व प्रेम प्रोविजन मूलचंद मार्ग नीमच से एक नमूना चंद्रकमल देसी घी पैक एवं एक नमूना हेरिटेज घी पैक के लिए । जो जांच प्रयोगशाला भोपाल एवं प्रयोगशाला इंदौर भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });