BIG_NEWS : दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, बहू के साथ जा रही सास के गले से झपटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध, पढ़े खबर

MP44NEWS November 8, 2024, 4:50 pm Technology

रतलाम - शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। वृद्धा अपनी बहू के साथ जा रही थी, उसी समय बाइक से दो बदमाश आए, गले पर झपटा मारा और चेन लूटकर फरार हो गए। बहू ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भाग गए। घटना शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत बोहरा बावड़ी गली मोहन टॉकिज क्षेत्र की है। अंगुरबाला (66) पति विनोदकुमार गादिया निवासी घांस बाजार अपनी बहू प्रियंका गादिया के साथ परिचित के घर से मिलकर अपने घर पैदल जा रही थी। दोपहर 1.15 मिनट पर बाइक पर दो बदमाश अचानक से पास में आए। अंगूरबाला के गले में झपटा मार सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। लूटी गई चेन करीब 20 ग्राम की है। चेन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });