भीलवाड़ा - में बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला जिले के कारोई थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल भर्ती कराया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। कारोई निवासी भेरू लाल पुत्र नाथू लाल कुमावतज, अपनी बाइक पर किसी कार्य से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रतनपुरा में उसकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने आज पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।