मन्दसौर भानपुरा थाना क्षेत्र के बाबुल्दा में रविवार रात सवा 9 बजे एक ईको कार में अचानक से आग लग गई। हादसे के बाद आग बुझाते वक्त एक शख्स भी झुलस गया। घायल को राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया है। भानपुरा थाना टिआई आर. सी. डांगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबुल्दा गांव में मनोज नाम का व्यक्ति अपनी ईको कार लेकर मुकेश चौधरी की इलेक्ट्रिक दुकान पर केबल लेने आया था। उसने दुकान के सामने अपनी कार खड़ी की और दुकान में केबल लेने गया।