भीलवाड़ा - शहर के एक धार्मिक स्थल में बने टेंट गोदाम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां रखे टेंट का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामला शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर स्थित यश विहार स्वाध्याय भवन का है। इस भवन के पिछले हिस्से में विनोद टेंट हाउस का बड़ी मात्रा में टेंट का सामान और स्टेज रखने के लिए गोदाम बना हुआ है । मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास लोगों ने यहां से धुंआ और आग की लपटें देखी। कुछ ही देर में आग तेजी से फैल गई। लोगों की सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक के बाद एक चार गाड़ियों ने करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।