BIG_NEWS : RAS अधिकारियों ने किया पेन डाउन हड़ताल, निर्दलीय प्रत्याशी का एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला, एडीएम बोली-मिलनी चाहिए सुरक्षा, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2024, 1:48 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश में बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। अपनी प्रोटेक्शन की मांग को लेकर आज गुरुवार को सभी RAS अधिकारियों ने पेन डाउन हड़ताल किया। इस दौरान किसी भी अधिकारी ने काम नहीं किया। सभी अधिकारी एडीएम (प्रशासन) के ऑफिस में बैठे हुए नजर आए। पेन डाउन हड़ताल से जताया विरोध राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को चुनाव संपन्न हुए। उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उनपर जबरदस्ती वोटिंग करवाने का आरोप लगाया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के RAS एसोसिएशन की ओर से पेन डाउन हड़ताल किया गया। इसमें सभी RAS अधिकारियों ने आज हड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य शासन सचिव के नाम जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपा। इस हड़ताल के दौरान कई अधिकारी एडीएम के ऑफिस में बैठे हुए दिखाई दिए। फील्ड पर रहने वाले RAS अधिकारियों को मिले सुरक्षा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मारा। यह घटना काफी निंदनीय है। इसके विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन के आह्वान पर पेन डाउन हड़ताल किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना होना सही नहीं है। इस तरह से ड्यूटी पर रहते हुए कोई अधिकारी सुरक्षित नहीं होगा। समस्त आरएएस अधिकारियों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। जिसमें प्रमुख रूप से उपखंड अधिकारी और यूआईटी सचिव सहित अन्य अधिकारियों को जिन्हें अधिकांश समय फील्ड में रहना पड़ता है। उन्हें सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });