BIG_NEWS : अनियंत्रित होकर पलटा मार्बल से भरा ट्रक, एक की मौत, मार्बल के बीच फंसे दो लोग, 6 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पढ़े खबर

MP44NEWS November 16, 2024, 5:59 pm Technology

मंदसौर - महू-नीमच फोरलेन हाईवे के गुराड़िया बालाजी चौराहा के पास शुक्रवार की रात एक मार्बल स्टोन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक ड्राइवर की मार्बल के नीचे दबने मौत हो गई। वहीं, दो व्यक्ति केबिन में बुरी तरह फंस गए। जिन्हें 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। दोनों का जिला हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। मुल्तानपूरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय के मुताबिक घटना रात करीब रात करीब ढाई बजे की है। ट्रक में भरा मार्बल केबिन में चला गया था, जिसमें दबने के कारण ड्राइवर अभय सिंह (20) पिता खुमान सिंह राजपूत निवासी कांडरवासा थाना नामली जिला रतलाम की मौत हो गई। वहीं, ट्रक में दो अन्य व्यक्ति दीपक (23) पिता दशरथ बैरागी (23) निवासी बिलांत्रि और राज (19) पिता जुझार लाल निवासी कांडरवासा केबिन के बीच मार्बल के नीचे दब गए। रात करीब 3 बजे केबिन में मार्बल के बीच फंसे दोनों व्यक्तियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे दोनों घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला गया जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });