रावतभाटा - चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर) जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार रात 2 बजे एक हादसे का शिकार हो गई। 43 लोगों से भरी बस रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) से रवाना होकर बूंदी जिले के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर पलट गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए। दुर्घटना का कारण सड़क पर बने गड्ढे को बचाने की कोशिश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रावतभाटा की आरपीएस कॉलोनी से 43 श्रद्धालुओं को लेकर बस रात 10 बजे रवाना हुई थी। बताया गया कि कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर ड्राइवर ने सड़क पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में अचानक स्टेयरिंग घुमा दी, जिससे बस असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और पलट गई।