BIG_NEWS : कार चालक ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारी, 2 युवतियों सहित कई घायल, मौके पर मौजूद भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, पढ़े खबर

MP44NEWS November 17, 2024, 4:24 pm Technology

इंदौर के लसूडिया इलाके में शनिवार देर रात एक टैक्सी कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े कई वाहन सड़क पर गिर गए। हादसे में दाे युवतियाों सहित कई लोग घायल भी हुए है। जो अलग-अलग निजी अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद लोगो ने टैक्सी कार ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। लसूड़िया पुलिस ने बताया कि कार नंबर MP09ZY6128 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक कार चलाने के बाद सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान कार एक अन्य कार से टकराने के बाद दीवार में जा घुसी। यहां गुस्साए लोगो ने कार ड्राइवर को गाड़ी से निकाला और उसकी पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।घटना निपानिया स्थित फूड कोर्ट की है। हादसे में करीब आधा दर्जन दो पहिया और एक चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया गया है कि हादसे में दो लड़कियां भी घायल हुई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });