BIG_NEWS : बाइक की आमने-सामने से भिंड़त, दो की मौत, एक गंभीर घायल, पढ़े खबर

MP44NEWS November 18, 2024, 11:33 am Technology

रतलाम - रविवार रात जावरा फाटक से सेजावता फंटे तक बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पर पहलवान बाबा की दरगाह के सामने बाइक दो बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल हो गया। घटना शाम 7.30 बजे की है। रईस खान (40) पिता वाहिद खान निवासी हरथली अपने 15 साल के बेटे अल्फेज के साथ जावरा जा रहे थे। वहीं बापू नगर की तरफ से पीयूष (18) पिता मुकेश चौहान निवासी होमगार्ड कॉलोनी बाइक से आ रहा था। तभी दोनों की बाइकों की आमने-सामने भिंड़त हो गई। घटना में रईस खान व सामने की बाइक पर सवार पीयूष की मौत हो गई। हादसे में मृतक रईस खान का बेटा अल्फेज (15) गंभीर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });