रविवार को सीएम मोहन यादव महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्र शिंदखेड़ा, जिला धुले में बीजेपी उम्मीदवार जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें लोगों से भाजपा-महायुती पर विश्वास जताने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की। कॉंग्रेस और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। कॉंग्रेस के बयान पर सीएम यादव ने कहा, “जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। उन्हें अब अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। इसलिए बार-बार कहते हैं धर्म की बात मत करों। अब धर्म की नहीं तो क्या अधर्म की बात करें। राम की बात नहीं तो क्या रावण की बात करें?