मादक पदार्थ तस्करों के विरुध्द अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा की हरी पत्तीयाँ वजनी 2 कि. 200 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुध्द प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक , जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा की हरी पत्तीयाँ वजनी 2 किलो 200 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम सहित 01 आरोपी को पकड़ने में थाना नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता प्राप्त की है। दिनांक 18.11.2024 को थाना नीमच सिटी पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम खात्या खेडी में कमल पाटीदार के खेत में दबिस दी जाकर आरोपी कमल पिता मोहनलाल जाति पाटीदार उम्र 44 साल निवासी ग्राम जावी पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा की हरी पत्तीयों वजनी 2 कि. 200 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अजापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी कमल पाटीदार निवासी ग्राम जावी पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जप्त मश्रुकाः- (1). अवैध मादक पदार्थ गांजा की हरी पत्तीयाँ वजनी 2 कि. 200 ग्राम (2) अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम कुल किमती 394000/- लाख रुपये सराहनीय कार्यः- उक्त कार्य में पुलिस थाना नीमच सिटी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।