नीमच -कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छता मिशन (डी.डब्ल्यू.एस.एम.) की बैठक आज 19 नवम्बर 2024 को अपरात 04:30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह नीमच में आयोजित की गई है। बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में लो.स्वा.यां.वि. के कार्यपालन यंत्री एस.सी.जलोनिया ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है ।