आसींद के मोखमपुरा में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आसींद पुलिस ने बताया-आसींद थाना क्षेत्र के मोखमपुरा निवासी लक्ष्मण लाल गुर्जर (45) रविवार सुबह 9 बजे खेत पर सिंचाई करने के लिए गया। वहां मोटर चालू करते वक्त करंट लग गया। जिसको तुरंत निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। आसींद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।