BIG_NEWS : 5 टन खैर की अवैध लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा, वन विभाग की टीम को देख भागा ड्राइवर, बेचने के लिए ले जा रहा था लकड़ियां, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 24, 2024, 4:38 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - वन विभाग की टीम ने लगभग 5 टन छिली हुई खैर की लकड़ियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। आरोपी ने टीम को देखकर गाड़ी चित्तौड़गढ़ की ओर भगाई। टीम को पीछे आता देख ड्राइवर नरधारी के पास गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पीछा कर रही वन विभाग की टीम ने लकड़ियों सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इन लकड़ियों की कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपए की बताई जा रही है। जयपुर पासिंग थी गाड़ी निंबाहेड़ा रेंजर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि डीएफओ विजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मंगलवाड़-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर वन विभाग की टीम गश्त पर थी। इस दौरान डूंगला से मंगलवाड़ की ओर एक जयपुर पासिंग ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर ट्रक को रोकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए चित्तौड़गढ़ की तरफ भाग निकला। टीम को पीछे आते देख गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर रेंजर चौधरी ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक ड्राइवर ने पीछे टीम को आते देख गाड़ी को नरधारी में टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के पास ही छोड़कर भाग निकला। वन विभाग की टीम जब पहुंची तो ड्राइवर नहीं मिला। ट्रक की तलाशी लेने गए तो उसमें पीछे तिरपाल लगा हुआ था। तिरपाल हटा कर देखा तो उसमें लगभग 5 टन छिली हुई खैर की लकड़ियां मिली। लगभग 6 लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है इन लकड़ियों की कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपए की बताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने ट्रक और लकड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि यह लकड़ियां जंगल से अवैध रूप से काटी गई है और इन्हें बाहर बेचने के उद्देश्य से लेकर जाया जा रहा है। आरोपी ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी निंबाहेड़ा राजेंद्र चौधरी सहायक वनपाल लेखराज खटीक, उदयलाल गुर्जर, श्रवण राम, जोगाराम, रामचंद्र तेली शामिल थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });