KHABAR : बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 25, 2024, 4:33 pm Technology

नीमच - लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्यापन कराने वाले गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान के विषय शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले के शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा, सहायक संचालक एस.एम. मांगरिया, तथा मनोज जैन के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार मासिक अध्यापन में आने वाली एवं विषयगत कठिनाईयों का सरल तरीके से छात्रों को अध्यापन कराने के बारे में शिक्षकों को जिला स्तरीय रिसोर्स पर्सन द्वारा टिप्स दिए गये। जिससे छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम ला सके। प्रशिक्षण में ब्लूप्रिंट पर आधारित प्रश्नों को हल करने तथा सरल तरीके से प्रश्नों के उत्तर छात्र तैयार कर सके, इसके बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण आगामी दिसम्बर एवं जनवरी माह में भी आयोजित किया जाएगा। जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी कराई जा सके और कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम अच्छा आए। प्रशिक्षण में विषयवार कोर्स कॉडिनेटर जी.व्ही. श्रीवास्तव, आर. के शर्मा, आर.एस. शर्मा, अरूण गेहलोत, डॉ. अक्षयसिंह बावल द्वारा बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह जानकारी ए.डी.पी.सी. प्रलय उपाध्‍याय ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });