KHABAR : नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्‍थलों पर अलाव की व्‍यवस्‍था करे, जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिये निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 26, 2024, 7:08 pm Technology

नीमच - जिले में सर्दी को ध्‍यान में रखते हुए नगरीय क्षैत्रों में रैन बसेरा में आश्रितों के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध तत्‍काल सुनिश्चित किए जाये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षैत्रों में बस स्‍टैण्‍ड, रेल्‍वे स्‍टेशन, यात्री प्रतिक्षालयों, अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर अलाव की व्‍यवस्‍था संबंधित निकाय तत्‍काल करवाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे, कि रात्री में कोई भी खुले में न सोयें, जरूरतमंदों के आश्रय की माकूल व्‍यवस्था करे। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, सभी एस.डी.एम. व जिला अधिकारी तथा सी.एम.ओ. उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि विभिन्‍न स्‍वरोजगारमूलक, हितग्राहीमूलक योजनाओं में ऋण स्‍वीकृति के लिए बैंकों द्वारा वांछित दस्‍तावेजों की एक चेक लिस्‍ट तैयार कर विभागों को उपलब्‍ध करा दी जाये। संबंधित विभाग चैक लिस्‍ट अनुसार प्रकरणों में दस्‍तावेजों की पूर्ति करवाकर, बैंकों को प्रकरण प्रस्‍तुत करेंगे, जिससे कि प्रकरणों की स्‍वीकृति में अनावश्‍यक विलंब न हो। बिजली के बकाया देयकों का भुगतान करवाए – बैठक में कलेक्‍टर ने सभी विभागों को निर्देश दिये, कि वे विद्युत के बकाया देयकों का भुगतान करवाए। देयकों के भुगतान के लिए राशि उपलब्‍ध है, तो तत्‍काल भुगतान करे और यदि बजट की आवश्‍यकता है, तो उसकी मांग कर ले। कलेक्‍टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, शिक्षा व आदिम जाति कल्‍याण विभाग को पुराने बकाया बिलों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये। 100 दिवस से अधिक की शिकायतों को निराकृत करवाए – बैठक में सी.एम. हेल्‍प लाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये, कि वे इस सप्‍ताह 100 दिवस या उससे अधिक की लम्बित शिकायतों के निराकरण पर विशेष रूप से फोकस करे और इस सप्‍ताह 100 दिवस या उससे ऊपर की शत-प्रतिशत शिकायतों को निराकृत कर बंद करवाए। कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों/समस्‍याओं का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिये। कलेक्‍टर कहा, कि सी.एम. हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण में अब तक राजस्‍व, खाद्य, श्रम, कृषि, सामाजिक न्‍याय विभाग ने बेहतर कार्य किया है। अन्‍य विभाग भी लम्बित शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाए और अपने विभाग की ग्रेड में सुधार लाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });