प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के आदेश में दो टूक, लिखा जो जिस वार्ड का रहवासी हो, उसे ही दिया जाए टिकट, अन्य को मिलेगा टिकट तो कमलनाथ के आदेश की उड़ेगी धज्जियां पढे खबर

दीपक खताबिया June 12, 2022, 7:06 pm Technology

नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक आदेश जारी करते हुए उन कार्यकर्ताओं के लिए खुशियों का रास्ता खोला है जो उसी वार्ड में निवासरत हैं और कांग्रेस पार्टी की सेवा में पूरी निष्ठा से लगे हैं। उनके इस आदेश से जहां उसी वार्ड के चुनाव लड़ने वाले मूल निवासी के लिए हर्ष का माहौल है वहीं कई लोगों के लिए मायूसी का माहौल पैदा हो चुका है। क्योंकि नीमच नगर में कई वार्ड में ऐसे कार्यकर्ता, नेता चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे जो उस वार्ड के निवासी नहीं थे। अब कमलनाथ जी के इस आदेश के बाद नीमच नगर पालिका में होने वाले टिकट वितरण को लेकर चर्चा होने लगी है और टिकट वितरण का अब सभी को इंतजार है, यदि पार्षद प्रत्याशी चयन में कांग्रेस की कमेटी अन्य वार्ड के निवासी को टिकट वितरण करती है तो यह कमलनाथ जी के आदेशों की अवहेलना होगी और ऐसा होने के बाद माहौल बिगड़ने की संभावना अधिक रहेगी। कमलनाथ जी के आदेश के निकलते ही पूरे जिले भर में कई सक्रिय कार्यकर्ताओ में जो चुनाव लड़ने की सोच रहे थे पर उनको अनदेखा किया जा रहा था अब उनमे आस जगी है। वहीं कई नेता के सपने चकनाचूर हुए हैं जो भी हो अब देखना है प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के आदेशों को जिला व ब्लाक कांग्रेस सहित चयन समिति मानती है या नहीं, सभी को इंतजार रहेगा । यहां बात करे नीमच के कुछ वार्ड जहां यदि कांग्रेस के प्रत्याक्षी नहीं मिलते हैं तो वहां अन्य किसी वार्ड के उम्मीदवारों को चुनाव लडाना कांग्रेस चयन समिति की जिम्मेदारी रहेगी। और ऐसा हुआ तो भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश विरुद्ध होगा। कमलनाथ जी के आदेश की सत्यता कितनी सही ही यह जिला कांग्रेस अध्यक्ष को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताना चाहिए ताकि चुनाव के रण में कूदने वाले उस मान से अपनी तैयारी कर सके।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });