रतलाम - जिले के कमेड़ के तालाब में मछली पकड़ने गए युवक रविवार को डूब गया था। घटना के पांच दिन बाद गुरुवार सुबह युवक का शव पानी में से ऊपर आ गया। ग्रामीणों व रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने देख तालाब में से शव को निकाला। पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना रतलाम से करीब 35 किमी दूर स्थित गांव कमेड़ में हुई थी। कमेड़ निवासी राजू निनामा (14) पिता शालीग्राम निनामा और इरफान (14) पिता आबिद रविवार सुबह गांव के कमेड़ तालाब में मछली पकड़ने गए थे। वह लकड़ी की नाव पर बैठ तालाब के बीच गए। बैलेंस बिगड़ने पर दोनों पानी में डूब गए। इन दोनों युवकों से 50 मीटर दूर गांव का ही इमरान पिता सिकंदर (23) भी तालाब में ट्यूब के सहारे मछली पकड़ने गया था। अचानक से शोर मचने पर इमरान दोनों युवकों के पास पहुंचा। पहले हाथ में इरफान आया। उसे जैसे-तैसे बचाकर तालाब के किनारे लेकर आया। वापस उसी जगह पहुंचा जहां दोनों युवक डूबे थे। इतने में दूसरा युवक राजू वहां नजर नहीं आया। इमरान ने उसे तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। तब गांव में सूचना दी।