रतलाम के सिटी फोरलेन सैलाना रोड पर शुक्रवार रात अनियंत्रित ट्रक ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवारों को रौंदता हुआ ट्रक रोड पर बनी पुलिया के डिवाइडर में जा घुसा। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। दो घायल हुए है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है। घटना रात 11.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि सैलाना की तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक आरजे 03 जीए 2709 रतलाम की तरफ आ रहा था। ट्रक अनियंत्रित होकर अतिथि गार्डन के आगे बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद रोड पर बनी पुलिया के किनारे बने डिवाइडर में जा घुसा। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है।