KHABAR : कलेक्टर ने किया भादवा माता में ई केवाईसी शिविर का निरीक्षण, किसानों से चर्चा कर फार्मर रजिस्ट्री करवाने किया प्रेरित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 7, 2024, 6:04 pm Technology

नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को भादवा माता के भ्रमण दौरान ग्राम पंचायत परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत आयोजित विशेष राजस्व शिविर का निरीक्षण कर राजस्व अमले द्वारा किसानों के ई केवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर ममता खेड़े, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर ने किसान धन्नालाल से चर्चा कर ई केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिविर में उपस्थित अन्य किसानों को भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाने की समझाइश दी। इस निरीक्षण के दौरान शिविर में 30 से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी का कार्य पूर्ण कर दिया गया था। ग्राम,रायसिंहपुरा के पटेल ने साफा बांधकर कलेक्टर का स्वागत किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });