KHABAR : नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा विकास अनुज्ञा के 115 प्रकरण ऑनलाईन निराकृत, कलेक्‍टर ने की नीमच नगर की विकास योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 9, 2024, 6:01 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा संचालित नगर विकास योजना 2035 के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की। बैठक में बताया गया, कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा दो वर्षो में विकास अनुज्ञा के 115 प्रकरणों को ऑनलाईन निराकृत किया गया हैं। निवेश क्षेत्र से बाहर के प्रकरणों में भी ऑनलाईन अभि‍मत प्रदान किया जा रहा हैं। आवेदकों को ऑनलाईन भूमि उपयोग प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा हैं। बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश उप संचालक ने नीमच विकास योजना की कार्यप्रणाली के बारे में प्रजेंटेंशन देते हुए बताया, कि रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा हैं। अमृत योजना अंतर्गत 24 नगरों में नीमच भी शामिल है। एनआरएससी हैदराबाद से सेटेलाईट डाटा आधारित बेस मेप प्राप्‍त हो गया है। नीमच विकास योजना 2035 में भूमि उपयोगों में आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक, अद्धसार्वजनिक, मिश्रित एवं आमोद प्रमोद के लिए भूमि उपयोग आरक्षित किए गए है। शहर विकास के लिए नवीन मार्गो को भी शामिल किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्र सिंह धार्वे, नीमच सीएमओ महेन्‍द्र वशिष्‍ठ, उपं सचालक नगर तथा ग्राम निवेश सुश्री विनिता दृश्‍यमकर भी उपस्थित थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });