BIG_NEWS : मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज करेंगे आगर-मालवा जिले में 880 मेगावाट आगर-नीमच सौर परियोजना का लोकार्पण, कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 20, 2024, 11:32 am Technology

नीमच - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 20 दिसंबर को आगर मालवा जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम पाल्दा में आयोजित कार्यक्रम में 880 मेगावाट आगर-नीमच सौर परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें आगर-मालवा जिले की 550 मेगावाट क्षमता एवं नीमच जिले की 330 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना शामिल है। मुख्यमंत्री जी सुसनेर विधानसभा के डोंगरगांव में बनी संत कमल किशोर नागर गौ-शाला पहुंचकर गौ-पूजन करेंगे। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के सौर ऊर्जा परियोजना के लोकार्पण के जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल नीमच का प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी । इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मी एवं आम नागरिकों की बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, यातायात व्यवस्था मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था हैआदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को व्यवस्थित तरीके से बैठाएं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, आम जनों हितग्राहियों की बैठक हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े करवाए जाएं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित नही हो। एएसपी ने पुलिस अमले को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों से मधुर व्यवहार करें, वाहन पार्किंग व्यवस्थित तरीके से करवाई जाए, जिससे की उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ,सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });