नीमच प्रगति स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व,पढे खबर

January 27, 2023, 1:04 pm Technology

नीमच : - नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रुप में श्री पवन जी पाटीदार ( जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ) , श्री राकेश जी पप्पू जैन ( पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीमच ) , डॉ स्वजील जी‌ वधवा ( संचालक वधवा हॉस्पिटल नीमच व भारतीय जनता पार्टी जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी ) , डॉ प्रियंका जी कदम्ब‌ ( वरिष्ठ चिकित्सा नीमच ) ,श्री जीतू जी तालरेजा ( पूर्व पार्षद नीमच ), श्री सुनील जी , श्री मनीष जी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन का समस्त अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की शिक्षिका कुमारी शिवानी तॅ तॅवर एवं कुमारी रानू तॅवर द्वारा किया गया आभार संस्था प्रधान दीपेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य महोदय श्रीमती विनीता मिश्रा शिक्षिका हेमलता बघेरवाल,‌ गरिमा जयंत, काजल राजौरा, एकता सतोगिया , रोशनी त्रिवेदी एवं विभिन्न अभिभावक गण उपस्थित रहे !

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });