नगरीय निकाय चुनाव में सत्ता और संगठन में बैठे लोगों के मन में भी फूट रहे लड्डू नेता जी खुद या अपने परिवार के लिए भिड़े कुर्सी की जुगाड़ में भाजपा में जारी है वार्डों के लिए घमासान पढ़े MP44NEWS के लिए दीपक खताबिया की स्पेशल रिपोर्ट

दीपक खताबिया June 14, 2022, 10:57 pm Technology

नीमच : केंद्र से लगाकर भोपाल तक बनी सरकार को चौपाल तक ले आने की भाजपा की कोशिश नीमच जिले में किसी तीसरे ही रास्ते जाती दिख रही है। यहां सत्ता और संगठन से जुड़े लोग खासतौर ने नगर निकाय चुनाव में या तो खुद के टिकिट के लिए ताल ठोक रहे हैं या अपने रिश्तेदार या चहेतों के लिए चौसर बिछा रहे हैं। ये हालात इस बात से भी पता चलते हैं कि टिकिट वितरण करने वाली कमेटी की बैठक इस रात तक भी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। नीमच नगर पालिका के 40 वार्डों में एक दर्जन वार्ड ऐसे हैं जहां से संगठन के पदाधिकारियों ने खुद के टिकिट मांगे हैं, सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों की भी अपनी अपनी पसंद बड़े दम खम से रखी गयी है। जहां खुद का दांव नहीं तो नेताओं ने अपने रिश्तेदारों के नाम आगे बढ़ाए हैं। जबकि भाजपा के बड़े नेता परिवारवाद को चुनाव से दूर करने की बातें कहते आये हैं। ऐसी भी स्थितियां देखने को मिल रही हैं कि सत्तासीन लोग और संगठन के लोग एक दूसरे की काट के लिए पैंतरे आजमा रहे हैं। जी हुजूरी करने वालो की जमकर पैरवी हुई है तो दरी बिछाने वालों के नाम बमुश्किल पैनल में आ भी गए तो ज्यादातर अंतिम पायदान पर हैं। परिवारवाद के साथ पट्ठावाद को बढ़ावा देने के हालात बन रहे हैं। बहरहाल नीमच नपा परिषद के वार्डों के लिए भाजपा पार्षद उम्मीदवारों की सूची घोषित करने जा रही है लेकिन पेचीदा स्थिति के चलते देरी हो ही रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });