KHABAR:- प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसडीएम से की मुलाकात, नवागत एसडीएम का पत्रकारों ने किया स्वागत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS February 3, 2025, 2:54 pm Technology

____ जावद। प्रेस क्लब जावद के सदस्यों द्वारा सोमवार को जावद उपखंड के नव पदस्थ एसडीएम प्रीति संघवी से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। नव पदस्थ एसडीएम संघवी ने कहा उन्हें यहां कार्य करने का अवसर मिला है। सभी के सहयोग से इस अनुविभाग को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आम नागरिकों के कार्यों, समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके, इसके लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा जावद नगर सहित आसपास के लोगों तथा क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर यथासंभव अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में कार्य करेंगे तथा उनकी यह प्राथमिकता होगी कि उनके अनुविभाग में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें एवं समस्याएं ना हो। साथ ही पत्रकारगणों ने वर्तमान में हों थी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। तत्पश्चात प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसडीएम का स्वागत किया। इस मौके पर जगदीशचंद्र न्याती(स्वदेश), अभिषेक भारद्वाज(दैनिक भास्कर), विकास ओझा(सहारा समय), दीपेश जोशी(नईदुनिया, नई विधा, नीमच खबर), आकाश श्रीवास्तव (न्यूज24, नीमच न्यूजो), आशीष बंग (महाकाल एक्सप्रेस), नंदकिशोर दमामी(अनादि टीवी, मालवा टुडे) सहित पत्रकारगण मौजूद रहे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });