BIG_NEWS : महाकाल के दरबार उज्जैन में दर्दनाक हादसा, वीडियोकोच बस पुलिया से नीचे गिरकर पलटी, 28 यात्री घायल, कलेक्टर एसपी पहुंचे मोके पर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS March 19, 2023, 11:10 am Technology

उज्जैन। भूखीमाता-मुल्लापुरा मार्ग पर शनिवार रात करीब 11 बजे यात्रियों से भरी वीडियोकोच बस पुलिया से नीचे गिरकर पलटी खा गई। हादसे में 25 से 28 यात्री घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर है।एसएन ट्रेवल्स की बस इंदौर से राजकोट जा रही थी। इस दौरान मुल्लापुरा पुलिया पर अंधेरा होने की वजह से बस ड्राइवर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया।

बस पुलिया के नीचे गिरने के बाद पलटने से यात्रियों को अधिक चोट आई। महाकाल थाना पुलिस ने‎ घायलों को जिला अस्पताल‎ भिजवाया। हादसे की खबर लगते‎ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और‎ एएसपी अभिषेक आनंद भी‎ अस्पताल पहुंचे। आनन-फानन सभी डॉक्टरों को बुलवाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। महाकाल थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसआई जयंत डामोर ने बताया कि मार्ग पर अंधेरा था व स्पीड भी अधिक होने की वजह से हादसे की संभावना है। घायलों के बयान लेकर जांच की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });