KHABAR : श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर होगी छमाही भविष्यवाणी, कैसा रहेगा मौसम, फसलों के भाव, व्यापार, व्यवसाय और बिमारियों का प्रकोप,पढ़े खबर

MP44 NEWS March 24, 2025, 9:09 pm Technology

जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित आस्था, श्रृद्धा एवं विश्वास का अनूठा संगम स्थली, दीन दुखियों का शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में माँ नवदुर्गा के आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि की नवमी को पाती विसर्जन एवं छमाही भविष्यवाणी होगी। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति पदाधिकारियों एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि की नवमी 7 अप्रैल 2025, सोमवार को श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर श्री वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ अगोरी नाथ और धर्मराज श्री गुर्जरखेड़ा सरकार सहित मन्दिर पर विराजमान सभी देवताओं का पंडितजी द्वारा विधिविधान से पूजन अर्चन होगा ततपश्चात हवन, कन्या पूजन, महाआरती होगी आरती के पश्चात जलकुंभ के समीप पाती विर्सजन एवं छमाही भविष्यवाणी होगी। मन्दिर समिति सदस्यों ने बताया कि श्री गुर्जरखेड़ा सरकार द्वारा छमाही भविष्यवाणी में बारिश, आने वाला समय, मौसम, प्राकृतिक आपदाएं, फसलों का उत्पादन, फसलों के भाव, किराना, वस्त्र, खाद्यान्न सहित अन्य व्यापार व्यवसाय से सम्बन्धित भविष्यवाणी की जाती है। अंचल के श्रद्धालु भक्तजन, व्यापारी, किसान सभी समुदाय श्री गुर्जरखेड़ा सरकार की शतप्रतिशत सटीक भविष्यवाणी की प्रतीक्षा करते है। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });