नीमच - पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एंव थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एन एस सिसोदिया के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मनासा द्वारा अवैध हाथ भट्टी की 70 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार।
-::- घटना का संक्षिप्त विवरण-::-
दिनांक 25.03.2025 को प्र.आर. गुड्डुलाल गुर्जर को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर मनासा रामपुरा रोड़ न्यु बायपास तिराहा पर बने यात्री प्रतिक्षालय मे किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र उर्फ शिबु पिता लक्ष्मीनारायण बाछड़ा उम्र 25 साल निवासी मोया थाना कुकड़ेश्वर के कब्जे से दो केनो में भरी अवैध शराब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना मनासा पर अपराध क्रं. 121/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। उक्त आरोपी का थाना कुकडेश्वर में स्थाई वारंट होकर व थाना नारायणगढ़ में भी 34(2) आबकारी के अपराध मे फरार है।
-::- गिरफ्तार आरोपी-::-
रविन्द्र उर्फ शिबु पिता लक्ष्मीनारायण बाछड़ा उम्र 25 साल निवासी मोया थाना कुकड़ेश्वर
-:- जप्तसामग्री:-
दो केनो में भरी अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 70 लीटर किमती 7000 रु.
-:- सराहनीय कार्य:-
थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।