KHABAR: जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने की जनसुनवाई-70 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP44NEWS March 25, 2025, 3:57 pm Technology

नीमच - जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 70 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस अवसर संयुक्‍त कलेक्‍टर डा.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, रश्मि श्रीवास्‍तव, सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में खड़ावदा के मनोहर सिह, जयसिहपुरा के शिवलाल, नानुराम‍, गिरदौडा के नरेन्‍द्र सिह, आमली चक के मदनलाल, दड़ौली के रामचंद्र, धनेरियाकलां के श्‍यामलाल, सावन के प्रेमनाथ, जीरन के फुलचंद, बरूखेडा के ताराचंद, चीताखेड़ा के चतरभुज, राजीव नगर नीमच के ओमप्रकाश, बिसलवास कलां के राधाबाई, जीरन के देवीलाल, कच्‍छाला के भेरूलाल, सेमली चंद्रावत के राजेन्‍द्रसिंह, बेसला के गोवर्धन, सेमार्डा के नानूराम ने भी आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍या सुनाई। इसी प्रकार जनसुनवाई में मालखेड़ा की रामकन्‍याबाई, यादवमण्‍डी बघाना की कृष्‍णा प्‍लास, धोकलखेड़ा के रामरतन, ग्‍वालटोली नीमच के कमल प्रजापति, कराड़ि‍या महाराज के भंवरलाल, धाकड़खेड़ी की चंद्रकलाबाई, हरनावदा के मोहनसिह, नीमच की दिपीका, कचौली के संतोष, शाकीर हुसैन आदि ने अपनी समस्‍याओं के आवेदन प्रस्‍तुत किए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });