नीमच ।आज दिनांक 23 मार्च को मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अफीम किसान संगठन के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता स्थानीय गांधी वाटिका नीमच पर उपस्थित हुए। सम्मेलन ने अफीम की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं और मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की और विस्तृत चर्चा के पश्चात केई निर्णय लिए गए। जिनमें तय किया गया कि सभी अफीम किसान संगठन संयुक्त अफीम किसान मोर्चा के नाम से अब सरकार के समक्ष अथवा अन्य उचित मंच पर अपनी मांगों और समस्याओं को रखेंगे। इस संबंध में प्रस्ताव संयोजक मंडल के सदस्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने रखा तथा उपस्थित समस्त संगठनों के किसानों ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की। सम्मेलन की शुरुआत के पहले अमर शहीद कामरेड भगत सिंह कामरेड सुखदेव कामरेड राजगुरु कॉमरेड हेमू कालानी कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत कॉमेडी अवतार सिंह पाश का स्मरण किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर
पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी नरसिंह दास बैरागी, भोपाल सिंह चौहान, मांगीलाल मेघवाल, प्रकाश कुमावत, संतोष अहीर ,रामचंद्र डांगी सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी ,मालवा अफीम किसान संगठन के अमृत राम पाटीदार, दिलीप पाटीदार, योगेंद्र जोशी, महेश व्यास, खूबचंद शर्मा, बंशीलाल पाटीदार पूर्व मंडी अध्यक्ष पिपलिया मंडी, मध्यप्रदेश अफीम किसान सभा के रामलाल पाटीदार, गुणवंत शर्मा, मोइनुद्दीन ,कालूराम, सहित सम्मेलन में एक सैकड़ा किसान साथी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश अफीम किसान यूनियन के बृजेश सिंह यादव ने टेलीफोन पर अपनी सहमति जताई। सम्मेलन में अफीम प्रोसेसिंग निजी हाथों में ना देने, डोडा चूरा खरीदने एवं झूठे केस में फंसाने, अफीम नीति बनाते वक्त किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति, 1997-98 किसानों में काटे गए अफीम किसानों के पट्टे पुनः देने, सीपीएस पद्धति से खेती करने पर पुनर्विचार एवं लिखित में खेती का निजीकरण न करने, ओलावृष्टि एवं बाली से अफीम की फसल को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने संबंधी सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए ।इस अवसर पर अफीम किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सुश्री किरण पटवा को सौंपा गया।सम्मेलन में तय किया गया कि शीघ्र ही 1 माह के भीतर अफीम की खेती करने वाले किसानों का बड़ा जमावड़ा नीमच में ही किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील शर्मा, गोपाल टाइगर, भंवर सिंह गौड़, शंभू लाल पाटीदार, गोविंद पाटीदार, मुकेश भदोरिया, नितेश यादव, यश हिंगोनिया, साहिल शेख सहित कई साथि मौजूद थे। अफीम किसान सम्मेलन में अफीम किसानों की मांगों को वहां उपस्थित आंगनवाड़ी उस कार्यकर्ता और सहायिका ने भी अपना समर्थन दिया।