देश के कोने-कोने से उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

MP 44 NEWS March 25, 2023, 6:59 pm Technology

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ भादवा-माता (भादवामाता धाम) में इन दिनों चैत्र नवरात्रि के दौरान देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है। ज्ञात हो कि भादवामाता में लखवा व अन्य असाध्य रोगों से पीड़ित लोग आते हैं और मां के दरबार से ठीक होकर जाते हैं। मान्यता है कि रोगी मां के मंदिर में रहकर बावड़ी के जल स्नान करता है, भभूति का सेवन करता है और माता की परिक्रमा करता है, वह रोग मुक्त हो जाता है। यह भी माना जाता है कि नवरात्रि जो भी भक्त में माता मंदिर में आता है देवी मां उस पर अपनी विशेष कृपा करतीं है। यहां आपको बता दें कि भादवा-माता के पुजारी आदिवासी भील समाज से आते है। प्रचलित किवदंती के अनुसार, इन पुजारियों के पुर्वज धन्नाजी भील को स्वप्न मे मां ने कहा था कि आरणी के वृक्ष के नीचे से मेरी प्रतिमा निकालकर उसे स्थापित करो, तब से यह परिवार आज तक माता की सेवा करता है। भादवा-माता की प्रतिमा अत्यंत विशेष है। माता चांदी के सिंहासन पर विराजीत है। वहीं प्रतिमा के पास ही नीचे की ओर नव दुर्गा के नौ रूप विराजमान है। यही माता के समक्ष अखण्डजोत अनेक वर्षों से जल रही है। यहां माता के धूनि में से निकाले गए कलेवा को रोगग्रस्त व्यक्ति के अंग पर बांधा जाता है। भादवा-माता में चैत्र और शारदीय माह की नवरात्रि में विशाल मेले का प्रशासन की ओर से आयोजन किया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। यहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की व्यवस्था की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });