KHABAR: नीमच रेलवे स्‍टेशन पर चेकिंग स्‍टाफ की सतर्कता से एक महिला यात्री की बची जान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 5, 2025, 7:20 pm Technology

रतलाम - रेलवे के कर्मयोगी निरंतर अपनी सेवा में तत्‍पर है । रेलवे के कर्मयोगी न केवल अपनी निर्धारित ड्यूटी करते हैं बल्कि स्‍टेशन परिसर, प्‍लेटफार्म या ट्रेन में कोई अनहोनी घटना को रोकने का भी हर संभव प्रयास करते हैं। इन्‍हीं कर्मयोगीयों के कारण यात्रियों की जान-माल के साथ ही उनके सामानों की सुरक्षा हो पाती है। 03 मई, 2025 को नीचम रेलवे स्‍टेशन पर एक संभावित घटना को रेलवे कर्मयोगी श्री रामेश्‍वर मीना के सतर्कता के कारण टाला जा सका। 03 मई, 2025 को सीसीटीई श्री मीना जो नीमच स्‍टेशन पर पदस्‍थ है रात्रि 22.00 बजे से ड्यूटी पर थे। गाड़ी संख्‍या 07020 हैदराबाद जयपुर स्‍पेशल ट्रेन के प्‍लेटफार्म क्रमांक 2 पर आगमन के समय श्री मीना भी प्‍लेटफार्म क्रमांक 2 पर टिकट चेक करने के लिए गये। गाड़ी चलने के उपरांत जनरल कोच से एक महिला यात्री अचानक प्‍लेटफार्म पर कूद गई। तुरंत श्री मीना द्वारा बिना देर किये उस महिला यात्री को ट्रेन से अपनी ओर खिंच लिया जिसके कारण महिला ट्रेन के चपेट में आने से बच गई। बाद में महिला ने बताया कि वह मंदसौर से बैठी थी और नीमच उतरना था लेकिन गलती से उसे स्‍टेशन आने पता नहीं चला। महिला यात्री ने श्री मीना एवं रेल प्रशासन का आभार व्‍यक्‍त किया जिसके कारण आज उनकी जान बची। श्री मीना अपने कार्य के साथ ही मानवीय मूल्‍यों का भी विशेष ध्‍यान रखते हैं तथा इनके द्वारा जीवन रक्षा से संबंधित पूर्व में भी कई बार कार्य किये गये हैं। उनके इन्‍हीं कार्यों के लिए महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा इस वर्ष विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार भी प्रदान किया गया था। इस प्रकार की घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि हमारे टिकट चेकिंग स्‍टाफ न केवल अपने कार्य के प्रति दृढृसंकल्पित हैं बल्कि मानवीय मूल्‍यों जैसे दायित्‍वों के निर्वहण में भी काफी अग्रणी हैं। चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना खतरनाक होता है। इस कार्य से आपकी जान भी जा सकती है। सतर्क रहें सुरक्षित रहें, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });