राजस्थान सरकार द्वारा पारित विधेयक राइट टू हेल्थ के विरोध में नीमच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सक सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे ओर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। साथ ही राजस्थान सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर मयंक अग्रवाल को सौंपा गया। जिसमें आई एम ए के सदस्यों ने बताया कि विगत समय में राजस्थान सरकार ने एक विधेयक राइट टू हेल्थ पारित कर चिकित्सकों पर एक ऐसा बिल थोपा है जिससे चिकित्सकों के साथ-साथ आमजन को भी काफी पीड़ा उठानी पड़ रही है जो कि सामाजिक दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। आईएमए नीमच के सभी सदस्य इसका घोर विरोध और निंदा करते हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त विधेयक में संशोधन कर आपसी सहमति से इसका निराकरण निकाला जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते राइट टू हेल्थ विधेयक मैं संशोधन नहीं किया जाता है तो सभी चिकित्सक राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन, सचिव मनीष चमडिया, डॉ आर पी माहेश्वरी, डॉ अशोक जोशी, डॉक्टर एलबीएस चौधरी सहित आईएमए के सदस्य व चिकित्सक मौजूद रहे।