KHABAR:- नीमच मण्‍डी में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा पढ़े खबर

MP 44 NEWS March 28, 2023, 7:20 pm Technology

नीमच 28 मार्च 2023, मण्‍डी सचिव नीमच सतीश पटेल ने बताया कि 29 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक उपज मण्‍डी नीमच में नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने किसान बन्‍धुओं से आगृह किया है, कि उक्‍त अविध में अपनी कृषि उपज नीमच मण्‍डी में विक्रय के लिए नही लायें। 29 मार्च को अष्‍टमी, 30 मार्च को रामनवमी, 31 मार्च को बैंक की लेखाबंदी, एक अप्रैल बैंको की क्‍लोजिंग, 2 अप्रेल रविवार अवकाश एवं 3 अप्रेल 2023 को महावीर जंयती का अवकाश होने से नीमच मण्‍डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });