नीमच 28 मार्च 2023- नीमच जिले के ग्राम अमावली महल निवासी अनुसूचित जनजाति के रतनलाल पिता लुणा ने बताया कि पहले अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ गुजर बसर करते थे। बरसात में कच्चें मकान में आये दिन छत से पानी ठपकता रहता था और शीतकाल में ठंडी हवाओं से परेशानी होती थी। रतनलाल ने भी अपने पक्के मकान का सपना संजो रखा था। परन्तु कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। ऐसे में रतनलाल के पक्के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा करने में काफी मदद की। इस योजना के तहत मकान स्वीकृत हो जाने से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने ने कुछ अपने पैसे और लगाकर अपने मकान को अच्छे से बनवा लिया है। अब वे पूरे परिवार के साथ अपने पक्के मकान में रहने लगे है। पक्का मकान बनने पर रतनलाल ने प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर धन्यवाद दिया है।