ग्राम पंचायत कनावटी में पूर्व सरपंच मुरारी वर्मा का जनसंवाद दर्जनों विकास कार्यों की बताई उपलब्धि, वादों दावों के साथ एक बार फिर मांगा समर्थन पढे खबर

विक्रम मेघवाल June 18, 2022, 12:32 pm Technology

ग्राम पंचायत कनावटी से दमखम के साथ चुनावी प्रचार में पूर्व सरपंच मुरारीलाल वर्मा उर्फ चीनी भय्या कूद गए है। अलसुबह से चुनावी दौरा कार्यक्रम तय कर ग्रामीणों से जनसंवाद कर रहे है और विकास कार्यों का जायज़ा ले रहे है। श्री वर्मा ने सबसे पहले पिछले विकास कार्यों को ग्रामीणों के बीच में रखा और अग्रिम वादों पर खरा उतरने का दावा किया। जिसमे मुख्य रूप से आरसीसी रोड, नाली निर्माण, शमशान के सामने दुकान, कनावटी मेन गेट निर्माण, धार्मिक आयोजन,साफ सफाई सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की और 25 जून को अपने लिए ग्रामीणों से मतदान के रूप में आशीर्वाद देने की अपील की

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });