KHABAR: युवक ने आधार कार्ड में सॉल्वर का फोटो लगवाया, MP आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा–2023 में फर्जीवाड़ा; परीक्षा से पहले आधार अपडेट कराया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 17, 2025, 6:28 pm Technology

ग्वालियर - ग्वालियर में हुई आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा–2023 में फर्जीवाड़ा करने का एक मामला सामने आया है। परीक्षा में मुरैना सबलगढ़ के एक अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर किसी अन्य से परीक्षा दिलवाई थी। इसके लिए उसने परीक्षा से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराया, जिसमें सॉल्वर का फोटो अपडेट कराया गया। परीक्षा होने के दो दिन बाद उसने फिर से आधार अपडेट कराकर अपना फोटो पुनः चस्पा करा लिया। इतना ही नहीं, परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा न जाए, इसीलिए बायोमैट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन किए गए थे, जिससे थंब इम्प्रेशन बिगड़ जाएं। जब ज्वाइनिंग का समय आया तो डबल थंब इम्प्रेशन वालों की जांच कराई गई। जांच कमेटी ने आधार कार्ड के हिस्ट्री चेक की तो बार-बार अपडेट होना, वो भी परीक्षा के समय पर तो मामला गड़बड़ प्रतीत हुआ है। इस पर चयनित आरक्षक अतेन्द्र राणा निवासी सबलगढ़ मुरैना के खिलाफ शिकायत की गई। शिकायत शनिवार को माधौगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 8 सितंबर 2023 में हुई थी मध्य प्रदेश में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था। जिसकी लिखित परीक्षा 8 सितंबर 2023 में हुई थी। परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी हो गई थी। जारी की गई सूची में मुरैना सबलगढ़ के कुतघान-देवपुर निवासी अतेन्द्र सिंह राणा पुत्र विजय सिंह का भी चयन हुआ था। ज्वाइनिंग से पहले सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। जिसमें परीक्षा के समय और वर्तमान में फोटो मिसमैच हुआ। जब आधार डिटेल देखी तो पता लगा कि बायोमेट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन से स्पष्ट निशान नहीं आए थे। मामला संदिग्ध लगने पर तत्काल इसकी जांच के आदेश दिए गए। मुख्यालय से आदेश पर जांच दल गठित किया गया। जांच दल ने जांच में पाया कि चयनित अभ्यर्थी अतेन्द्र राणा ने परीक्षा से पहले और बाद में बार-बार अपना आधार कार्ड अपडेट कराया है। परीक्षा से पहले और बाद में अपडेट कराया आधार जांच दल ने जब अतेन्द्र सिंह राणा के आधार कार्ड की हिस्ट्री खंगाली तो पता लगा कि उसने परीक्षा से दो महीने पहले जुलाई 2023 में आधार अपडेट कराया, जिसमें फर्जी परीक्षार्थी का फोटो अपडेट कराया गया। इसके बाद 8 सितंबर 2023 को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा के अगले दिन 9 सितंबर को फिर से अतेन्द्र ने अपना आधार अपडेट कराया। दोनों आधार में फोटो मिस मैच थे और परीक्षा के दौरान डबल थंब इम्प्रेशन कर पुलिस से बचने का प्रयास किया गया है। माधौगंज में दर्ज किया गया मामला जांच पूरी होने के बाद एसएएफ की 13वीं बटालियन के उप निरीक्षक हरिओम सिंह ने सेनानी 13वीं वाहिनी के पत्र का हवाला और जांच रिपोर्ट सौंपकर माधौगंज में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी पर मामला दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन दिया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अतेन्द्र सिंह क तलाश शुरू कर दी है। एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित एक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक डिटेल में गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद माधौगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });