मेष राशि -: रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे , व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा , स्वास्थ में सुधार होगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज कहीं पूंजी का निवेश ना करें। वृष राशि -: भाग्यवश कुछ काम बनेंगे , रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा । आज किसी मानसिक दबाव में ना आयें। मिथुन राशि -: खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा , अज्ञात भय सतायेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , स्वास्थ प्रभावित रहेगा । आज मान सम्मान से समझौता ना करें। कर्क राशि -: जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा , रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज भावुकता में बहकर निर्णय ना लें। सिंह राशि -: सितारों की तरह चमकते रहेंगे , यात्रा में लाभ होगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , व्यापार ठीक रहेगा , स्वास्थ मध्यम रहेगा । आज खर्च की अधिकता ना करें। कन्या राशि -: जिस चीज़ की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता होगी , व्यापार ठीक रहेगा , स्वास्थ में सुधार होगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी । आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें। तुला राशि -: भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी परन्तु घरेलू सुख बाधित रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , स्वास्थ पहले से बैहतर रहेगा । आज क्रोध रखने की पूरी कोशिश करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। वृश्चिक राशि -: रूका हुआ कार्य चल पड़ेगा , व्यवसायिक सफलता का योगा बनेगा , स्वास्थ में सुधार होगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज जीवन साथी से कलह ना करें। धनु राशि -: जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे , स्वास्थ पहले से बैहतर रहेगा । आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें। मकर राशि -: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे , व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ रहेगा । आज महत्वपूर्ण कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। कुंभ राशि -: चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , व्यापार अच्छा रहेगा । आज किसी तरह का निवेश ना करें। मीन राशि - यात्रा में लाभ की सम्भावना है , शुभ समाचार की प्राप्ति होगी , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज कुटुम्बों से कलह की शुरूआत ना करें।