नीमच - श्री चैना माता कुशला माता मंदिर लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के तत्वाधान में स्वर्गीय कालूराम जी, स्वर्गीय श्रीमती नंदू बाई कैथूनिया लखेरा की स्मृति में नवनिर्मित मंदिर देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
भीषण गर्मी के बावजूद अपार उत्साह के साथ समाज जनों ने सहभागिता निभाई।
चैना माता कुशला माता रुप जी महाराज की जय घोष लगाई गई। नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। नियम और संयम का पालन करने से मानव जीवन में कल्याण होता है। सुहाग की चूड़ी बनाने वाला लखारा समाज बहुत परिश्रमी और पुरुषार्थ व स्वाभिमानी है इसलिए उनके श्रम का सम्मान पूरा देश करता है। लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के संरक्षक अशोक बागड़ी, अध्यक्ष राधेश्याम केथुनिया सचिव किशोर बागड़ी, प्रचार मंत्री, सुरेश बागड़ी, ओम प्रकाश परिहार ने संयुक्त रूप से बताया कि उत्सव महंत श्री 1008 अयोध्या जी महाराज, श्री नृत्य बिहारी दास जी महाराज,व पंडित शंकर शास्त्री जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। महोत्सव में नीमच मण्डल अध्यक्ष किशोर बागड़ी, लालचंद बांगडी, रमेश लक्षकार, मनोहर लाल बांगडी, गोपाल भाटी, किशोर चोहान, उपाध्यक्ष गोपाल भाटी ,रमेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान ,संरक्षक अशोक बागड़ी, नीमच मंदसौर जिला अध्यक्ष मुकेश हाटडिया, लखेरा समाज मंदसौर अध्यक्ष दिनेश सोलंकी, सकल लखेरा पंच रामपुरा मुकेश चौहान व अन्य समाज जनों का भी मार्गदर्शन मिला।महोत्सव की पावन श्रृंखला में 14 से 18 मई तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पावन श्रृंखला में पंच कुंडीय हवन वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ आयोजित किया गया। महोत्सव की श्रृंखला में मातेश्वरी की शोभायात्रा व भजन संध्या का आयोजन किया गया। रविवार 18 मई को सुबह 6:30 बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं ध्वजा शिखर कलश स्थापना व पूर्णाहुति का कार्यक्रम अपार उत्साह और वैदिक मंत्र उच्चारण व ढोल ढ़माकों के साथ आयोजित किया गया।इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में नृत्य करते हुए उत्साह दिखाया । आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
56भोग की झांकी चमत्कारी बालाजी मंदिर इन्दिरा नगर की ओर से श्रृंगारित की गई। कार्यक्रम में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, सहित देशभर से विभिन्न धार्मिक सामाजिक, महिला संगठनों के जिला सम्भाग राज्यों व राष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारीयों के साथ बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश चौहान दिलीप बागड़ी किशोर चौहान ने संयुक्त रूप से किया
........
-इनका किया सम्मान,
.......
लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के पदाधिकारीयों द्वारा
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा,चैना माता कुशला माता मंदिर पुजारी सुनील नागदा,मंदिर के धर्म लाभार्थी रामनिवास दिनेश राधेश्याम केथुनिया एवं परिवार जनों, मीडिया प्रभारी मनीष बागड़ी, सुनील बागड़ी इंदौर, संतोष मोहन हाटडिया, कृष्ण मोहन कैथूनिया, मुकेश बदनावर, कैलाश सोलंकी, मोहन इंदौर, निलेश पाली, राधेश्याम लखारा ट्यूबवेल, बंसीलाल बागड़ी रतलाम, महेश परिहार, राहुल परिहार ,नयन परिहार मंदसौर, अशोक बागड़ी नीमच, मनोहर सोलंकी उन्हेंल, कन्यालाल भाटिया उज्जैन, जगदीश चौहान नागदा, मंदिर निर्माण के विश्वकर्मा कारीगर यशवंत यादव भूपेश यादव हरीश जगर, लखेरा समाज मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मोतीलाल इंदौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेश लखेरा सूरत, महेश चौहान, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक लखेरा, अशोक नाडाल,
का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।