KHABAR: सरकारी योजना का झांसा देकर साइबर ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी बैंक खाते खुलवाकर पैसा हड़पते थे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 18, 2025, 3:47 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें साइबर अपराधों में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी लोगों को सरकारी योजनाओं का पैसा दिलाने का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते और फिर उन खातों का दुरुपयोग करते थे। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एक व्यक्ति ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी जान-पहचान के रवि जाट नाम के युवक ने उससे कहा कि वह सरकारी योजनाओं के तहत खाते में पैसा दिला सकता है। इसके लिए सिर्फ एक नया बैंक खाता खोलना होगा और उसके सारे डॉक्यूमेंट्स जैसे चेकबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व पासबुक उसे देने होंगे। रवि जाट ने भरोसा दिलाया कि उसके एक "सर" सरकारी योजना का पैसा दिलवाते हैं। उनका सिर्फ थोड़ा कमीशन लगेगा, बाकी सारा पैसा उस व्यक्ति के खाते में आएगा। झांसे में आकर पीड़ित व्यक्ति ने नया खाता खोलकर डॉक्यूमेंट्स रवि जाट को शास्त्रीनगर, चित्तौड़गढ़ में दे दिए। खाता हुआ साइबर ठगी में इस्तेमाल, शिकायत के बाद मामला दर्ज कुछ समय बाद जब व्यक्ति को कोई पैसा नहीं मिला तो उसने रवि जाट से अपने दस्तावेज मांगे, लेकिन रवि ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर वह बैंक गया, तो बैंक ने बताया कि उसके खाते में साइबर ठगी से जुड़े लेन-देन हुए हैं। साथ ही खाते को फ्रीज (जमा और निकासी पर रोक) कर दिया गया है। तब व्यक्ति को समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में चित्तौड़गढ़ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर की कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश सांखला के निर्देशन में और डीएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इसमें साइबर थाने के हेड कॉन्स्टेबल ललिता, कॉन्स्टेबल रामनिवास, धर्मपाल, महेन्द्र, संजय, अजीत, स्वाति और साइबर सेल से हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार को शामिल किया गया। तकनीकी साक्ष्य और पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की। इसके बाद गंगरार थाना क्षेत्र के आजोलिया का खेडा निवासी रवि जाट (27) पुत्र बालू लाल जाट और नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र के बुगारडा निवासी अजीत सिंह कुड़ी पुत्र चेलाराम को हिरासत में लिया गया। पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी, अन्य साथी भी शामिल पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी टीम में अन्य लोग भी शामिल हैं, जो इसी तरह फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करते हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि इनके अन्य साथियों और वारदातों का पता लगाया जा सके। पुलिस की अपील किसी लालच में न आएं, अपने दस्तावेज किसी को न दें पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि सरकारी योजना का पैसा दिलाने या कमाई के झांसे में बैंक खाता, एटीएम या अन्य दस्तावेज मांगता है तो सावधान रहें। ऐसे दस्तावेज दूसरों को देने से साइबर अपराध में फंसने का खतरा रहता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });