नीमच - जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 243 ग्राम पंचायतों में गहरीकरण के लिए कुल 1655 तालाबों, चेकडेम, स्टाप डेम एवं अन्य जल संरचनाओं को चिन्हित कर, 274 जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर 43668 टेक्टर ट्राली मिटटी निकालकर किसानों ने अपने खेतों में डाली है। इस कार्य में कुल 2677 ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता की है। इससे एक ओर जहां तालाबों एवं जल संरचनाओं का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता 74 लाख 74 हजार 990 घन मीटर से बढ़कर 75 लाख 78 हजार 458 घन मीटर हो गई है। साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हुई है।
जिला पंचायत नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र जावद में जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 73 ग्राम पंचायतों में 592 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन किया गया है। इनमें से 96 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, अब तक 7086 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 660 ग्रामीणों ने सहभागिता की है।
मनासा क्षेत्र में जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत 102 ग्राम पंचायतों में 636 जल संरचनाओं का गहरीकरण के लिए चिन्हांकन कर, 95 जल संरचनाओं का कार्य प्रारंभ कर, 7696 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी अब तक निकाली जा चुकी है। इस कार्य में 924 ग्रामीणों ने जनभागीदारी की है।
इसी तरह जनपद क्षेत्र नीमच ने सभी 68 ग्राम पंचायतों में 427 जल संरचनाओं के गहरीकरण के कार्य चिन्हित किए जाकर, इनमें से 69 जल संरचनाओं का गहरीकरण कार्य प्रारंभकर, अब तक 6886 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी जन सहयोग से निकाल कर किसानों के खेतों में डाली गई है। इसमें 593 ग्रामीणों ने सहभागिता की है।
जल संसाधन विभाग के 14 जलाशयों का जनसहयोग से गहरीकरण कार्य प्रारंभ कर, 22 हजार ट्रेक्टर ट्राली 44 हजार घन मीटर मिट्टी किसानों ने निकाल कर अपने खेतों में डाली हैं इसमें 500 ग्रामीणों ने जनसहभागिता की हैं।