KHABAR: कांस्टेबलों से मारपीट और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, कांस्टेबल को मारी तलवार, हाथीपोल थाना पुलिस की कार्रवाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 18, 2025, 5:15 pm Technology

उदयपुर - उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने दो कांस्टेबलों से मारपीट और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि मामले में शक्ति नगर निवासी भूपेश चंडालिया, ​शशि चंडालिया और खारोल कॉलोनी निवासी पीयूष खोखर को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना शशि है। उसकी 9 मई को मधुबन में शेजवान एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के स्टाफ से कहासुनी हुई थी। बदला लेने के लिए 14 मई की रात को तीनों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। स्टाफ को पीटा और 1200 रुप छीनकर चेतक सर्कल की तरफ भाग गए। आईसीआईसीआई बैंक के सामने पीयूष की स्कूटी लेने के लिए रुके। तभी कांस्टेबल रमेश और कैलाश रेबारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी भूपेश ने कैलाश को तलवार मार दी। रेस्टोरेंट संचालक और कांस्टेबल ने दी अलग-अलग रिपोर्ट हाथीपोल थाने के कांस्टेबल कैलाश और शेजवान एक्सप्रेस के संचालक महावीर सिंह आसिया ने अलग-अलग रिपोर्ट दी। कांस्टेबल ने बताया कि 14 मई को कांंस्टेबल रमेश ने मधुबन में 4-5 लड़कों के स्कूटी की नंबर प्लेट खोलने की सूचना दी। रात 11:12 बजे वह मधुबन पहुंचे। वहां कोई नहीं मिला। वे बदमाशों की तलाश करते हुए शेजवान रेस्टोरेंट पहुंचे। वहां के स्टाफ ने बताया कि बदमाश तोड़फोड़ और मारपीट कर भाग गए। रात 11:18 बजे रमेश ने बताया कि बदमाश स्कूटी लेने आए हैं। कैलाश वहां पहुंचे तो बदमाश रमेश से मारपीट कर रहे थे। एक बदमाश तलवार से हमला करने वाला था कि वे पहुंच गए और बदमाश भाग गए। दोनों उनका पीछा करते हुए अंडा बाजार पहुंचे और रोकने का प्रयास किया। तभी एक बदमाश ने कैलाश पर तलवार से हमला कर दिया। उधर, रेस्टोरेंट संचालक ने बदमाशों पर स्टाफ से मारपीट करने, रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने और पैसे छीनकर भागने के आरोप लगाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });