KHABAR: देश भक्ति के नारों से गूंजा नीमच शहर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 17, 2025, 7:49 pm Technology

नीमच - भारतीय सैनिकों के पराक्रम को नमन करने के लिए नीमच में शनिवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्‍या में समाज के सभी वर्गो के लोगों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया और भार‍तीय सैनिकोंके पराक्रम की सराहना करते हुए उनके प्रति अपना विश्‍वास जताया। विशाल तिरंगा यात्रा ज्ञान मंदिर कॉलेज शहीद स्‍मारक से प्रारंभ हुई। जो घंटाघर, नयाबाजार, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए भारत माता मंदिर चौराहे पर भारत माता की आरती के साथ समापन हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग तिरंगा हाथ में लिए हुए उत्‍साहपूर्वक पूरे जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष करते हुए देशभक्ति‍ के नारे लगा रहे थे, तिरंगा यात्रा के दौरान सम्‍पूर्ण शहर देशभक्ति‍ के नारो और गीतों से गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा में सांसद सुधीर गुप्‍ता, राज्‍यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जन सिह चौहान, वंदना खण्‍डेलवाल, हेमंत हरित, महेन्‍द्र भटनागर, पवन पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों, गणमान्‍य नागरिकों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारियों और समाज के सभी वर्गो के प्रबुद्धजनों और जिले के आम नागरिकों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });