नीमच - नीमच जनपद क्षेत्र में लगभग 10 हजार से अधिक ई केवाईसी किए गए हैं।
एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए गए चार दिवसीय केवाईसी महा अभियान के तहत नीमच जनपद ग्रामीण क्षेत्र में 7056 ई केवाईसी, किए गए हैं. नगरीय क्षेत्र नीमच में1623 एवं नगर परिषद जीरन में247, ई-केवाईसी किए गए इसके अलावा उपखंड क्षेत्र में 1898 खाद्य ई केवाईसी भी किए गए हैं। नीमच ग्रामीण तहसील क्षेत्र में1226 आधार आर ओ आर नीमच नगर में 301 आधार आर ओ आर, तहसील जीरन में1057 आधार आर ओ आर इस तरह कुल 2584 आर ओ आर एवं 445 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई है।
उपखंड मनासा में भी 10हजार से अधिक ई केवाईसी हुई।
उपखंड मनासा में
चार दिवसीय विशेष ई केवाईसी अभियान के तहत नगर परिषद मनासा में 506
नगर परिषद रामपुरा में 540नगर परिषद कुकड़ेश्वर में 168,
जनपद ग्रामीण क्षेत्र मनासा में 6144
तहसील मनासा में
ईकेवाईसी 1827,
फार्मर रजिस्ट्री 237,
तहसील रामपुरा में ई
केवाईसी 849 एवं
फार्मर रजिस्ट्री 176 की गई है।
उपखंड मनासा में कुल 10034 ई केवाईसी एवं
किसानों की 413 फार्मर रजिस्ट्री की गई है।