नीमच - शहर में श्वानों की समस्या को देखते हुए श्वानों की आबादी को नियंत्रित करने एवं समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद,नीमच द्वारा श्वानों की नसबंदी का कार्य फरवरी माह से प्रारंभ किया गया था,किन्तु विगत 07 दिवस से सम्बंधित एनजीओ द्वारा कार्य न करने पर न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा नें 17 मई शनिवार को सी.एम.ओ. जमनालाल पाटीदार व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में एन.जी.ओ के प्रतिनिधि व न.पा.अधिकारियों की बैठक लेकर इस मामले पर चर्चा की व श्वानों की नसबंदी के अभियान को निरंतर जारी रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक,एन.जी.ओ.प्रतिनिधि सुधांशु सिंह,श्वान नसबंदी अभियान से जुड़े पियूष शर्मा व शुभम् उपाध्याय आदि भी उपस्थित थे।
बैठक में श्वान नसबंदी एन.जी.ओ.के प्रतिनिधि सुधांशु सिंह ने बताया कि श्वानों की नसबंदी व ऑपरेशन उपरान्त आवश्यक देखरेख हेतु और कमरों की आवश्यकता है तथा वर्षा ऋतु में नसबंदी उपरान्त श्वानों को अलग-अलग रखने हेतु कमरों की कमी से समस्या और गंभीर हो जाएगी । उपरोक्त स्थिति को दखेत हुए अतिरिक्त कमरों की सख्त आवश्यकता है और कार्य करने में परेशानी आ रही है । इस पर न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने निर्देश दिये कि अविलंब अस्थाई कक्ष का निर्माण किया जावे तथा श्वानों की नसबंदी का कार्य निरंतर जारी रखा जावे,जिससे नागरिकों को श्वानों की समस्या से राहत मिले ।
श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि नगर पालिका नीमच द्वारा श्वानों की समस्या के निदान हेतु लगाता प्रयास किये जा रहे है । न.पा. द्वारा इसी तारतम्य में श्वानों की नसबंदी का कार्य प्रारंभ किया गया था। श्वानों की नसबंदी हेतु नगर में बडे श्वान नसबंदी केन्द्र की आवश्यकता थी जो नगर में उपलब्ध नहीं होने से निकाय द्वारा ग्राम भोलियावास में अस्थाई व्यवस्था कर नसबंदी केन्द्र प्रारंभ किया गया था जो दो मंजिला भवन में होने से श्वानों को ऊपर निचे लाने ले जाने में एन.जी.ओ.को समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते और कक्ष निर्माण की मांग की गई है। एन.जी.ओ.की मांग को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही प्रिकास्ट के अस्थाई कक्ष निर्माण करने के निर्देश देने के साथ ही एन.जी.ओ को कार्य निरंतर जारी रखने को कहां गया है ।