चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना इलाके में 2 चचेरे भाइयों पर 3 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में 1 युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
कोतवाली थाना इलाके में रविवार देर रात युवती को लेकर एक पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष हो गया। यहां पंचायत समिति के बाहर आपसी विवाद के चलते 3 बदमाशों ने 2 चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 1 युवक की हालत गंभीर हो गई, जिसे उदयपुर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। दूसरा युवक घायल है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में सोमवार सुबह मॉर्च्युरी के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि कीरखेड़ा निवासी 3 युवक पंकज धोबी (20), शोभित रजक (18) और पुष्कर रात करीब 10.30 बजे पंचायत समिति के बाहर चाय पी रहे थे। शोभित और पंकज चचेरे भाई है। जबकि पुष्कर शोभित का दोस्त है। इसी दौरान स्कूटी पर सवार 3 बदमाश वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी शुरू हो गई।
कहासुनी से बढ़ा मामला, चाकू से किया हमला
चाय पी रहे युवकों पर स्कूटी सवार जयदेव किर, नितिन किर और उनके एक अन्य साथी ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। पंकज के हाथ पर वार किया गया, जबकि शोभित के पेट और सीने पर चाकू मारे गए। हमले के बाद आरोपी युवक स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घायल युवकों को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज और शोभित को जिला हॉस्पिटल लाया गया। पंकज की हालत स्थिर बताई गई, लेकिन शोभित की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया।
उदयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
शोभित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
युवती को लेकर पुरानी रंजिश बनी वजह
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच एक युवती को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया। यह आपसी तनाव काफी समय से चल रहा था, जो रविवार रात हिंसक रूप में सामने आया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, 2 संदिग्ध डिटेन
कोतवाली पुलिस ने मृतक शोभित के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्ध युवकों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। तीसरे युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं।