नीमच - प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवडा भले ही कार्रवाई और निंदा से बचने के लिए कई सफाई दे, लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह बात जोर देकर बोली कि प्रधानमंत्री के चरणों में पूरा देश, सेना और वो सैनिक नतमस्तक है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को डिप्टी सीएम को तुरंत बर्खाश्त करना चाहिए।
यह बात शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स ने कही। श्री लोक्स ने बताया कि केबिनेट मंत्री विजय शाह की गटरछाप भाषा से पूरा देश में उबाल है, उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया है, ऐसे गटरछाप मंत्री को पूरी भाजपा और सरकार बचाने में जुटी हुई है। इसी प्रकार मल्हारगढ विधानसभा के विधायक और डिप्टी सीएम ने भी सेना का मनोबल गिराया है। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इन्होंने कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा हमेशा देशभक्ति का नारा देती है, वहीं सेना को सर्वोपरि होने का ढिंढोरा पिटती है, जब प्रदेश के दो बडे नेताओं के ऐसे बयान सामने आ चुके है, जिन्हें पूरे देश ने सुना है, उन पर कार्रवाई न करते हुए भाजपा और भाजपा सरकार उनका मौन धारण कर समर्थन कर रही है।
वीडियो में स्पष्ट बोल रहे है कि पूरा देश व सेना प्रधानमंत्री के नतमस्तक है—
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लोक्स ने बताया कि वीडियो में डिप्टी सीएम साफ और स्पष्ट शब्दों में बोल रहे है कि यशवस्वी प्रधानमंत्रीजी को धन्यवाद देना चाहेंगे..और पूरा देश, देश की वो सेना,वो सैनिक, उनके चरणों में नतमस्तक है..उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है.. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालिया बजाकर स्वागत... जब मामला बढा तो डिप्टी सीएम ने सफाई दी, लेकिन ऐसा भाषण देकर डिप्टी सीएम ने खूब तालिया बजवाई थी।